Thursday, May 3, 2018

राशन डिपो तो खुला, पर नहीं मिलता पूरा राशन

रामपुर बुशहर —ग्राम पंचायत भड़ावली में राशन डिपो तो खुला है, लेकिन इस डिपो में कभी भी पूरा राशन नहीं मिल पाता। साथ ही समय पर राशन मिलने देने में ये डिपो धारक पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। इसी मांग को लेकर बुधवार को भड़ावली पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान दिनेश खमराल की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार से मिला और अपनी इस अहम मांग को जल्द दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि पहले नोगली में राशन डिपो था। ये डिपो भले ही दूर था, लेकिन ग्रामीणों को यहां पर पूरा राशन मिल जाता था, जिसके बाद भड़ावली पंचायत के लिए कमलाऊ में राशन डिपो खोला गया। ग्रामीणों ने इस डिपो से राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि अब समय पर उन्हें राशन मिल जाएगा और राशन के लिए नोगली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, लेकिन जबसे कमलाऊ में राशन डिपो खुला है तब से लेकर आज तक इस डिपो में समय पर राशन नहीं मिल पाया। साथ ही इस डिपो में कभी भी पूरा राशन नहीं होता। ऐसे में जो ग्रामीण एक बार राशन लेने यहां पर पहुंचता है वह अगली बार नहीं आता। ऐसे में अधिकतर ग्रामीणों की ये ही शिकायत है कि वह यहां ये कभी भी पूरा राशन नहीं ले गए। भड़ावली पंचायत के ग्रामीण विजराज, हरदयाल, यशवंत, प्रेमराज, लेखराज, रिचपाल, शशि भूषण, प्रताप, कुशल राणा, भुवनेश्वर, योगराज, राजेश, मोहर सिंह, किशोरीलाल, ललित, रोहित, तिलकराज, टेकचंद, सुरेश, त्रिलोक, हेमराज, हीरा सिंह, कृष्णलाल, साधराम, गोविंद, मस्तराम, प्यारेलाल, सत्यप्रकाश, तिलकराज, हरी सिंह, सत्य प्रकाश, मान सिंह, प्रेम, दिनेश नेगी ने कहा कि अगर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जल्द इस डिपो मालिक को पूरा राशन समय पर देने की बात नहीं स्वीकारी तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 

The post राशन डिपो तो खुला, पर नहीं मिलता पूरा राशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment