Monday, May 8, 2017

IGMC की उर्मिला गुलेरिया को राष्ट्रपति करेंगे नर्सिंग नाइटेंगल अवाॅर्ड से सम्मानित

शिमला. आईजीएमसी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्टाफ नर्स उर्मिला गुलेरिया नर्सिंग क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ सम्मान नेशनल नाइटिंगेल अवॉर्ड से सम्मानित होंगी। ये सम्मान उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12 मई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में देंगे। उर्मिला आईजीएमसी के सर्जिकल स्पेशल वार्ड की इंचार्ज हैं।   आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक शर्मा और एमएस डाॅ. रमेश चंद सहित प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ ने उन्हें बधाई दी है। आईजीएमसी में उर्मिला 1990 से सेवाएं दे रही हैं। 1990 से 2006 तक वे बतौर स्टाफ नर्स रहीं।   इस दौरान उन्होंने अस्पताल हर एक वार्ड पीडियाट्रिक्स, मेल, फिमेल सर्जिकल वार्ड, मेडिसन, कार्डियोलोजी, आर्थो सहित सभी वार्डों में सेवाएं दी हैं। वर्ष 2016 में उन्हें सर्जिकल स्पेशल वार्ड का इंचार्ज बनाया जहां पर मौजूदा समय पर सेवाएं दे रही हैं। उन्हें अवॉर्ड मिलने पर अस्पताल में भी खुशी की लहर है।    उर्मिला गुलेरिया ने 1986 में नर्सिंग कॅरिअर की शुरूआत कांगड़ा सिविल अस्पताल नुरपूर से की।1990...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment