Monday, May 1, 2017

कई वर्तमान पार्षदों के वॉर्ड हुए अारक्षित, पार्षदों ने पार्टी पर छोड़ा कहां से लड़ेंगे

शिमला. नगर निगम चुनाव के लिए लागू किए गए नए रोस्टर के कारण अपने वॉर्ड से बाहर हुए आठ मौजूदा पार्षद फिर से सियासी पारी खेलेंगे या नहीं, यह अब राजनीतिक दलों पर ही निर्भर करेगा। पार्षदों ने भी फैसला पार्टी पर छोड़ा दिया है।   आठ में से कई पार्षद ऐसे हैं, जिनके पास अन्य वॉर्ड से चुनाव लड़ने का विकल्प है मगर वे वहां के सिटिंग पार्षदों से किसी तरह की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते हैं। पार्षदों का कहना है कि अगर उन्हें पार्टी विकल्प के वॉर्डों से चुनाव लड़ने को कहती है, तो ही वे मैदान में उतरेंगे। अन्यथा, फिर अपने वॉर्ड में रहकर ही पार्टी के उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे।   इन पार्षदों के पास विकल्प नहीं पार्टी प्रत्याशी को जिताएंगे आठ में से तीन पार्षद ऐसे भी हैं, जिनके पास विकल्प ही नहीं बचा है। इन पार्षदों का कहना है कि वे अब अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे। कांग्रेस के शशि शेखर का कहना है कि उनका वॉर्ड महिला के लिए रिजर्व है। आसपास का वॉर्ड पहले से रिजर्व है, लिहाजा, अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। कहा कि चुनाव में पार्टी वॉर्ड से जिस...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment