Monday, May 1, 2017

सेना के शहीदों की सम्मान राशि 4 पैरा मिलिट्री शहीदों की 14 गुना बढ़ेगी

हमीरपुर.  देश की सीमाओं की रक्षा करने और आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत पाने वाले जवानों को प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली शहीद सम्मान राशि में इजाफा करने की तैयारी हो गई है। पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय ने एक मसौदा तैयार कर फाइल को अप्रूवल के लिए राज्य सरकार को भेज दिया है, जहां से कैबिनेट में अप्रूवल मिलने पर इस राशि में 4 से 14 गुना इजाफा होगा।   यह राशि यदि बढ़ाई जाती है तो जो भी जवान चाहे वह भारतीय तीनों सेनाओं का हो या पैरा मिलिट्री फोर्स का उन शहीद सैनिकों के परिवारों को राशि एक सम्मान मिल सकेगी। अब तक पैरा मिलिट्री शहीदों के परिवारों को बेहद कम मिलती है।   कितनी राशि दी जाती इस समय तीनों सेनाओं के जवानों जो किसी सेना के आॅप्रेशन के दौरान आतंकवादियों के खातमे के दौरान शहीद हो जाते हैं उनके परिवारों को 5 लाख राशि प्रदेश सरकार की ओर से सीएम सैनिक वेल्फेयर फंड की ओर से दिया जाता है। जबकि पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद जवानों के परिवारों को यह राशि 1 लाख 50 हजार दी जाती है।   मई 2015 को यह राशि बढ़ाई गई थी, लेकिन अब जो मसौदा पूर्व सैनिक कल्याण...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment