Tuesday, May 2, 2017

नौणी यूनिवर्सिटी के अिधकारियों कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान

सफाई करते नौणी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी। सोलन | डॉ.वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि वीसी डाॅ. हरि चंद शर्मा ने अधिकारियों, प्राध्यापकों छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय में गंदगी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है। जहां भी गंदगी दिखे, उसे उठाकर डस्टबिन में डालें। डॉ. शर्मा ने गॉड ब्लेस इंटरप्राइजिज के अंतर्गत घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के कार्य का भी शुभारंभ किया। संपदा अधिकारी विजय शर्मा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में कमेटियां बनाई गईं। इसमें प्राध्यापकों, कर्मचारियों छात्रों को शामिल किया। इस अवसर पर कुलसचिव यशपाल शर्मा, निदेशक अनुसंधान डाॅ. केएस वर्मा, डाॅ. जेएन शर्मा, डाॅ. पवन कुमार महाजन मौजूद रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment