Tuesday, May 2, 2017

आम आदमी पार्टी की बैठक में भ्रष्टाचार पर चर्चा

बैठक में उपस्थित आप के पदाधिकारी। सोलन | आमआदमी पार्टी सोलन ने बैठक कर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा की गई। इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती के लिए नव नियुक्त प्रभारी डॉ. धर्मचंद गुलेरिया का प्रवास कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इसके तहत सिरमौर में 3 मई को नाहन में बैठक होगी। शिमला प्रवास कार्यक्रम 5 मई को पार्टी कार्यालय में होगी। पार्टी के बीएल गाजटा ने बताया कि दोनों कार्यक्रम में शिमला सिरमौर में संगठन विस्तार और मजबूती की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौैके पर संसदीय प्रभारी डॉ. धर्मचंद गुलेरिया, जिला प्रभारी सुरजीत ठाकुर, बंसी लाल गाजटा, भरत ठाकुर पवन ठाकुर मौजूद रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment