Tuesday, May 2, 2017

मजदूर दिवस पर बगैण में निकाली रैली

ठियोग – अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस अर्थात मई दिवस के अवसर पर सोमवार को ठियोग मजदूर यूनियन ने छैला के बगैण में संयुक्त रूप से रैली निकाली। रैली में काफी संख्या में सीएंडसी के मजदूरों के अलावा रेहडी-फड़ी ढ़ाबा मजूदरों तथा भवन निर्माण मजदूरों ने भाग लिया। इस रैली की अगवाई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ठियोग इकाई सचिव कपिल भारद्वाज ने की। उन्होंने बगैण में रैली को संबोधित करते हए कहा कि 1886 में शिकागो में यह श्रमिक दिवस आरंभ हुआ था। श्रमिक मांग कर रहे थे कि काम की अवधि आठ घंटे हो और सप्ताह में एक दिन का अवकाश हो। इस दिन श्रमिक हड़ताल पर थे। इस हड़ताल के दौरान एक व्यक्ति ने बम फोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने गोलाबारी में कुछ मजदूर मारे गए थे, जिसके बाद इसको अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाने का प्रस्ताव पारित हुआ और उसी समय विश्व के 80 देशों में मई दिवस को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में भी मान्यता प्रदान की गई। कपिल भारद्वाज ने कहा कि आज, जिस तरह से मजदूरों का शोषण हो रहा है उसके लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर इनके पक्ष में आना होगा, जिससे कि इनको इनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों-फैक्टरियों और कारखानों में मजदूरों को पैसा कम दिया जाता है, जबकि उसके बदले काम कहीं ज्यादा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को भी अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और खासतौर से जब कोई उनके उपर अत्याचार हो रहे हों तो वे उसे सहन करने के बजाए खुलकर सामने आएं और ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। बगैण में बड़ी संख्या में मजदूरों ने इकट्ठा होकर पहले तो रैली निकाली फिर मजदूर नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment