Tuesday, May 2, 2017

शिकायत लेकर चुनाव आयुक्त के पास कांग्रेस

शिमला – भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी चुनाव आयुक्त के द्वार पर पहुंची है। कांग्रेस ने भी चुनाव आयुक्त से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए बनाई जा रही मतदाता सूचियों को लेकर शिकायत की है। इससे पहले जिलाधीश को ये लोग अपनी शिकायतें दे चुके हैं जिन पर कोई कदम नहीं उठाए गए। ऐसे में सोमवार को चुनाव आयुक्त को आठ लोगों की ओर से शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस के पांच पूर्व मेयर व पार्षद चुनाव आयुक्त पी.मित्रा से मिले।  इनमें आदर्श सूद, मनोज कुमार, सोहन लाल, नरेंद्र कटारिया व जैनी प्रेम  के अलावा प्रदीप सिंह भुज्जा, जितेंद्र चौधरी, संजीव कुठियाला, सुरेंद्र चौहान, शशि शेखर चिन्नू व राजकुमार शामिल थे। इनका आरोप है कि बीएलओ ने सही तरह से मतदाता सूचियों को तैयार नहीं किया है और संशोधित मतदाता सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। चुनाव आयुक्त की ओर से कांग्रेस को भी सिर्फ आश्वासन ही दिया गया, लेकिन कोई गंभीर जवाब नहीं मिल पाया है। उन्होंने जिलाधीश को इस संबंध में निर्देश देने को कहा है। बता दें कि जिलाधीश के सामने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के मामले भाजपा पहले ही ध्यान में ला चुकी है, जिसके बाद इसे संशोधित किया जा रहा है। परंतु संशोधित सूची अभी तक नहीं दी गई है और चुनाव आचार संहिता चार मई तक लगाई जा सकती है। ऐसे में इन्हें कहा जा रहा है कि चार मई को ही मतदाता सूची मिलेगी। कांग्रेस का कहना है कि इसके मिलने के बाद वह कब आपत्तियां लगाएंगे और कब उनकी आपत्तियों के निपटारे किए जाएंगे। इन परिस्थितियों में आयोग तुरंत मतदाता सूची जारी करे ताकि वह लोग भी इसपर आपत्तियां दर्ज करवा सकें। उधर, रोस्टर भी जारी हो चुका है और उसमें भी कुछ संशोधन किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि जिन बीएलओ ने मतदाता सूचियां बनाई हैं। उन्होंने लोगों के घरों की वेरिफिकेशन नहीं की है ,जबकि सर्विस स्टेशन पर जाकर ही वोटर बना दिए गए जबकि ये नियमों के खिलाफ है। जो लोग यहां पर रहते ही नहीं हैं उनके वोट कैसे बन सकते हैं। ऐसे में बीएलओ ने पूरी तरह से गड़बड़ी की है। संकेत मिल रहे हैं कि मतदाता सूचियों में इस तरह की गड़बड़ी यदि संशोधित सूची में भी रहेगी तो कहीं चुनाव को आगे सरकाने की मांग ही न उठ जाए। कांग्रेस के नेता भी इससे इनकार नहीं कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment