Tuesday, May 2, 2017

पूर्व खाद्य मंत्री सिंघी राम बोले संगठन कहेगा तो लडूंगा चुनाव

रामपुर बुशहर – रामपुर में पूर्व खाद्य मंत्री सिंघी राम ने कहा कि कार्यकर्ताआें की इच्छा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण परिषद रामपुर की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए छुटभैया नेताआें ने अनुसूचित जाति वर्ग को बदनाम कर दिया है। पूर्व मंत्री सिंघी राम ने सोमवार को रामपुर सर्किट हाउस में आयोजित अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण परिषद रामपुर की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को राजनीति से ऊपर उठकर सदैव समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए। उन्होंने परिषद के कार्यकर्ताआें से आह्वान किया कि वे रामपुर उपमंडल की सभी पंचायतों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें और उनकी समस्याआें को हल करने का प्रयास करें, ताकि असहाय लोगों का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने का प्रयास करता हूं तो मेरे खिलाफ  तरह-तरह की अनाप-शनाप बयानबाजी की जाती रही है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करके मेरी छवि को बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment