
जहां पर पढ़ा रहे, वहीं मूल्यांकन करेंगे शिक्षक विविप्रशासन ने बीते दिनों आदेश दिए है कि जिस कॉलेज में शिक्षक पढ़ा रहे है, वहीं पर छठे सेमेस्टर के पेपर चैक किए जाएंगे। यानि कि जिस कॉलेज में परीक्षाएं हुई, उसके पेपर दूसरे मूल्यांकन केंद्र नहीं जाएंगे। यूजी कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हुई। इसी के तहत छठे सेमेस्टर की परीक्षाअों का मूल्यांकन भी शुरू होना है। जबकि कॉलेज प्राध्यापकों ने इससे इनकार कर दिया है। इस तरह के आदेश को शिक्षक मान तो रहे है, लेकिन पहले अपनी सभी मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम निकले जाएंगे, इसके लिए छठे सेमेस्टर के पेपर का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा। पंजाब दे रहा 22 रुपए, एचपीयू 15 रुपए दे रहा कॉलेजप्रवक्ता संघ का कहना है कि पंजाब की तर्ज पर हमें भी मूल्यांकन के पैसे मिलने चाहिए। पंजाब में 22 रुपए मूल्यांकन करने का मेहनताना मिल रहा है। जबकि एचपीयू सिर्फ 15 रुपए अभी तक दे रहा है। ऐसे में पिछले कई वर्षो इतने कम पैसों में कॉलेज प्रवक्ता भी काम...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment