Monday, May 1, 2017

29 महिलाओं ने सीखे बुनाई एवं डिजाइनिंग के गुर

कुल्लू| जिलाकुल्लू के शास्त्री नगर में बुनाई एंव डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र में चार माह का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। ट्रेनर गुर दयाल ने बताया कि केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चार माह का बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण की अवधि में कार्य दिवसों के आधार पर 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ते के तौर पर दिया जाता है। इसमें प्रशिक्षणर्थी को वोडर, गलीचे, शाल, जुराबें बुनना आदि सिखाया जाता है। जिसमें 30 महिलाएं और एक युवक ने बुनाई एवं डिजाइनिंग का प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम प्रभारी रेमश बुंदेला ने उन्हें शुभकामानाएं दी।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment