
बाबा के हमले के बाद हुई थी झड़प बाबाअमरदेव उस समय विवादों में आए जब 26 अप्रैल को तुंदल पंचायत की रूड़ा में स्थानीय देव स्थान में मिट्टी गिराने को लेकर लोगों ने विरोध किया। इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंची महिला पर बाबा ने अचानक तेजधार तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों बाबा के बीच झड़प हो गई। झड़प से बाबा को भी हल्की चोटें आईं। इस पर उन्हें सोलन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। इस प्रकरण के बाद ग्रामीणों बाबा के बीच गतिरोध बना हुआ है। ग्रामीण बाबा पर कार्रवाई करने पर अड़े हैं। इतना ही नहीं तुंदल समेत आसपास की दर्जनों पंचायत के लोगों ने प्रशासन को कार्रवाई होने की स्थिति में 2 मई को चक्का जाम की चेतावनी दी है। वहीं, बाबा अपने रुतबे के चलते सरकार मंत्रियों पर दबाव बनाकर ग्रामीणों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। महिला के उपचार को मदद नहीं बाबाके हमले में घायल हुई महिला शांति देवी का अस्पताल के जनरल वार्ड में ट्रीटमेंट चल रहा है। वीरवार को शांति देवी की बाजू का ऑपरेशन हुआ था। इसके अलावा उसकी पीठ पर...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment