Sunday, April 30, 2017

सोलन | पाइनग्रोवस्कूल धर्मपुर में लड़कों की क्रिकेट प्रतियोगिता की

सोलन | पाइनग्रोवस्कूल धर्मपुर में लड़कों की क्रिकेट प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत मेजबान पाइनग्रोव स्कूल और मेयो कॉलेज अजमेर के बीच होगी। इससे पूर्व पहले सेमिफाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव का मुकाबला लॉरेंस स्कूल सनावर से हुआ। पाइनग्रोव ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाइनग्रोव की टीम के बल्लेबाजों ने लॉरेंस स्कूल सनावर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पिछले मैच की तरह इस बार भी सार्थक कोचर ने प्रशंसनीय खेल दिखाते हुए शानदार नाबाद 50 रनों की पारी खेली। दूसरे किनारे पर डटे अनमोल ने नाबाद 62 और अंशुल ने 27 रनों का योगदान दिया। पाइनग्रोव ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉरेंस स्कूल सनावर की टीम को उस समय झटका लगा, जब सक्षम ने मैच के दूसरे ही ओवर में प्रथम कालिया को सार्थक के हाथों कैच करवाया। पाइनग्रोव की घातक गेंदबाजी के आगे लॉरेंस स्कूल सनावर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। सनावर की तरफ से विशेष ने 40 और कार्तिक ने 32 रन बनाए। पाइनग्रोव के सक्षम और अतुल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment