
नादौन | टैक्सीयूनियन नादौन ने टैक्सी नियमों की उल्लंघना कर चलाए जा रहे वाहनों सख्ती दिखाई है। यूनियन के प्रधान राकेश सोनी ने बताया कि कुछ टैक्सी चालक काफी समय से टेंपरेरी नंबर से वाहन चला रहे हैं तथा वाहनों को पास करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे टैक्सी चालक तुरंत वाहनों को पास कराएं तथा परमानेंट नंबर लें। वहीं कुछ वाहन चालकों ने होटलों के नाम पर कमर्शियल वाहन चलाने की परमिशन ले रखी है, परंतु वह वाहनों को होटलों में लगा कर टैक्सी स्टैंड पर लगा देते हैं। ऐसे चालक अपने वाहन केवल होटलों में ही लगाएं। सोनी ने टैक्सी चालकों का आह्वान किया है कि वह वाहन में गाड़ी के पूरे दस्तावेज रखें। टैक्सी चालक नियमों की पालना करें
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment