शिमला – नगर निगम शिमला ने शहर में सड़कों की टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया है। नगर निगम शिमला ने शहर के समरहिल क्षेत्र से टायरिंग का कार्य आरंभ किया है। नगर निगम का दावा है कि दस मई से पहले शहर की सभी सड़कों पर टायरिंग व पैचवर्क का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान ने बताया कि निगम आगामी दिनों में शेष रहती सड़कों पर टायरिंग के कार्य के साथ-साथ सभी सड़कों में मरम्मत कार्य करेगा, जिसे दस मई तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों की सड़कों में मैटलिंग व टायरिंग के लिए छह करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। नगर निगम शिमला ने कनलोग डंपिंग साइट पर पार्क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पार्क का निर्माण कार्य नगर निगम व वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment