सब्जी मंडी की गाडि़यां इधर-उधर पार्क होने से थम जाती है रफ्तार, पार्किंग न होने से दिक्कत

ढली में इन योजनाओं पर होना है काम
ढली में पार्किंगों का निर्माण प्रस्तावित है। पार्किंग निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गईं हैं। पार्किंग का निर्माण ढली सामुदायिक भवन के समीप किया जाना है। पार्किंग निर्माण पर तीन करोड़ 75 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
वार्ड के केंद्र नगर व ढली टनल के समीप भी पार्किंग निर्माण का प्रोपोजल तैयार किया गया है।
ढली बाजार से दुर्गा कालोनी तक रोगी वाहन मार्ग निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 20 लाख रुपए
वार्ड में शौचालयों का निर्माण
वार्ड में रास्तों का निर्माण, नालों का रखरखाव, इंद्रनगर में पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इन कार्यों के लिए 72 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
पार्किंग-पानी की समस्या विकराल
ढली वार्ड में पार्किंग व पानी की समस्या है। वार्ड में एक भी पार्किंग नहीं है। पार्किंग की कमी के चलते वाहन सड़कों पर पार्क किए जाते हैं, जो अकसर जाम का कारण बनता है, वहीं वार्ड में पेयजल किल्लत भी है जनता को चार दिन बाद पानी मिलता है।
ढली में न पार्क, न खेल मैदान
ढली वार्ड में न तो पार्क है और न ही कोई खेल मैदान। पार्क व खेल मैदान की सुविधा न होने से बच्चों को गल्ली-चौराहों पर ही खेलना पड़ता है। वार्ड में ऐसा कोई स्थल विकसित नहीं हो पाया है, जहां बच्चे खेल सकें।
रास्तों की नहीं हो पाई मरम्मत
वार्ड में पैदल मार्ग टूट गए हैं, जिसके चलते जनता को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय युवक हेमंत अत्री के मुताबिक पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में पैदल मार्ग की सुध नहीं ली गई है। सीढि़या टूट चुकी हैं, जो कभी भी अनहोनी घटना का कारण बन सकती हैं।
सड़कों पर पसरी रहती है गंदगी
वार्ड की जनता का आरोप है कि वार्ड में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन के तहत कूड़ा उठाने की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं है। कभी-कभी चार-चार दिनों तक घरों से कूड़ा नहीं उठता है। वार्ड में कूड़ेदानों की भी उचित व्यवस्था नहीं है। कूड़ेदान फटे हुए हैं, जिसके चलते गंदगी सड़कों पर पसरी रहती है।
ये हैं प्रमुख संस्थान
ढली में सब्जी मंडी, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है
एचआरटीसी का क्षेत्रीय कार्यालय
स्पेयर पार्ट के शो रूम
मोटर (व्हीकल) रिपेयर की दुकानें
विवाह के लिए बड़ा समुदायिक भवन
पांच साल में ये काम
वार्ड में तीन सड़कों का निर्माण किया गया, जिनमें सब्जी मंडी से हिम गिरी कालोनी, पुलिस स्टेशन से इंद्रनगर, सिकाधार से लोअर ढली
वार्ड में चार सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
वार्ड में एलईडी लाइट स्थापित
वार्ड में पैदल मार्गों को पक्का करना
पेयजल व्यवस्था में सुधार
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment