
शिमला में मंगलवार को एचपीयू में एसएफआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते स्टूडेंट्स। शिमला में मंगलवार को एचपीयू में एसएफआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते स्टूडेंट्स। एजुकेशन रिपोर्टर| शिमला एचपीयूनिवर्सिटी में छात्र संगठन एसएफआई का दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हो गया है। दो दिवसीय इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन जहां पहाड़ी नाटियों की धूम रही, वहीं हास्य लघु नाटिका ने भी दर्शकों का खूब मनाेरंजन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने सिरमौर नाटी भी पेश की। छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में नाटी डाली। पहाड़ी गानों पर जहां छात्रों ने नाटी डाली, वहीं लाहौली गरफी को भी पेश किया। सिरमौरी कलाकारों ने सिरमौर जिले में विभिन्न त्योहारों पर गाए जाने वाले लोकगीतों को पेश किया। इसके अलावा लोकनृत्यों से भी समा बांध दिया। इसके बाद लोहड़ी के पर्व पर की जाने वाले वाले नृत्य नाटी को पेश किया। नाटी डांस ऊपरी हिमाचल का लोकप्रिय डांस है। यह डांस किसी समारोह में हो तो वह अधूरा माना जाता है। इसके अलावा छात्रों ने पहाड़ी नाटक मंडी का...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment