
नवजातशिशुओं में होने वाली जानलेवा बीमारी निमोनिया को लेकर हिमाचल नई वैक्सीन लॉन्च करेगा। निमोनिया के लिए बनाई गई न्यूमोकोक्कल वैक्सीन को लॉन्च करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा। 24 25 अप्रैल को शिमला के निजी होटल में दो दिनों तक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। उसमें सभी एमओएच स्वास्थ्य अधिकारियों को इस वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी जिला लेवल पर आशा वर्करों को इसके बारे में जानकारी देंगे। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत यह वैक्सीन लॉच होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। प्रदेश में 15 मई तक वैक्सीन लॉच की जाएगी। इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। यहहै निमोनिया के लक्षणः निमोनियाके लक्षण बच्चों की उम्र के अनुसार अलग-अलग होते हैं। जैसे कि बुखार, ठंड लगना, खांसी आना, नाक में परेशानी होना, शिशु की सांस तेजी से चलना, सांस छोड़ते समय घबराहट की आवाज आना, होंठ त्वचा पर नीलापन दिखाई देना, उल्टी करना, सीने में दर्द होना, पेट में दर्द होना, भूख लगना तथा दूध पीना। छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है। जब...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment