Wednesday, April 5, 2017

डिपुओं में अगले महीने से महंगा मिलेगा आटा

अगलेमहीने से डिपुओं में आटा महंगा मिलेगा। सरकार ने उपदान पर दिए जाने वाले आटे के नए रेट तय कर दिए है। मई महीने से बीपीएल राशनकार्ड धारकों को भी एपीएल की तर्ज पर आटा ही दिया जाएगा, लेकिन इसके उन्हें थोड़े अधिक दाम चुकाने होंगे। बीपीएल को दिए जाने वाले आटे की कीमत में 65 पैसे की वृद्धि की गई है। बीपीएल को गेहूं की जगह आटा दिए जाने के फैसले से प्रदेश में साढ़े तीन लाख एपीएल राशनकार्ड धारकों लाभ मिला है। उन्हें मई से 20 किलो आटा उपदान पर दिया जाएगा। बीपीएल राशनकार्ड धारकों को गेहूं अभी जहां 5 रुपए 25 पैसे प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है। मई में आटा दिए जाने के बाद बीपीएल राशनकार्ड धारकों को आटा 5 रुपए 90 पैसे प्रति किलों की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले आटे की कीमत में 10 पैसे की मामूली सी बढ़ोतरी की जा रही है। अभी जहां एपीएल राशनकार्ड धारक को आटा 8.50 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है , नए रेट लागू होने के बाद यह लोगों को 8 रुपए 60 पैसे प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाया जागा। वहीं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment