Tuesday, April 4, 2017

पाइनग्रोव स्कूल में विदाई पार्टी

सोलन | पाइनग्रोवस्कूल सुबाथू में दस जमा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हेड ब्वाॅय कर्ण, युवराज सिंह हेड गर्ल्स मुक्ता के भाषण से हुअा। पाइनग्रोव के निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने कहा कि जिस तरह से छात्रों ने स्कूल में अनुशासन को बनाए रखा, उसी तरह से जीवन में मंजिल को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment