
नवरात्र के अवसर पर बच्चे सामूहिक चित्र में। सोलन | जीनियसग्लोबल प्ले स्कूल में नवरात्रे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक भुवनेश्वरी शर्मा ने की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल नीति शर्मा ने बच्चों को तिलक लगाया और नवरात्र पूजन किया और प्रसाद बांटा। नीति शर्मा ने बताया कि नवरात्र का पर्व स्कूल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें स्कूल का हर बच्चा बेहद उत्साह से भाग ले रहा है। भार्गवी, अन्वी, समायरा, मनस्वी, ऑरल, अदित्री, धृति, आध्या, प्रिशा, देहर, निहारिका, ओजस्वी, दिव्यांशी, गिंनिका, ओशिन, क्षीरजा, सानवी सूरी, सान्वी चंदेल, सीरत, अयाना, आईरा, परी साहनी, सृष्टि ठाकुर, काशवी, भाविका, भव्या, अमायरा, अर्णवी, श्रेष्ठा, रूमैसा, अर्शिया, साक्षी, वंशोदिता, तेजस्वनी, रुचिका, गौरीशा, ध्वनि, गार्गी, धानवि, सृष्टि, अवनि गोयल और अरावया ने दुर्गा माता के गुणगान में बेहद सुंदर नृत्य किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment