
एनपीएस/सीपीएफकर्मचारी महासंघ की कंडाघाट इकाई की बैठक सीनियर सेकंडरी स्कूल कंडाघाट में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के सोलन के प्रधान श्याम लाल गौतम ने की, जबकि मुख्यातिथि इकाई के राज्य कोषाध्यक्ष अमित कुमार रहे। बैठक में कंडाघाट ब्लॉक के विभिन्न विभागों, निगमों बोर्डों के करीब 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में नई पेंशन व्यवस्था को खत्म करने और पुरानी पेंशन प्रणाली की पुन: बहाली की मांग की गई। कर्मचारियों ने इसके लिए किभी भी प्रकार का बलिदान देने में पीछे हटने का निर्णय लिया। राजकीय अध्यापक महासंघ कंडाघाट के अध्यक्ष कुशाग्र मेहता ने संघ को समर्थन देने की बात कही और हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि इस कार्य से जुड़ें और पुरानी पेंशन को बहाल करवाएं। श्याम लाल गौतम ने बताया कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या संस्था से नहीं बल्कि पूरे तंत्र से है। ऐसा क्यों है कि 15 मई, 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को सरकार सेवानिवृत्ति के बाद निजी कंपनियों के भरोसे छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment