
सोलन | दयानंदआदर्श विद्यालय के माल रोड स्थित आर्य समाज भवन में रामनवमी का उत्सव मनाया गया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि इस उत्सव का आतिथ्य आर्य समाज के प्रवक्ता सोमवीर आर्य ने किया। इस मौके पर जमा दो की अर्चना पंवर ने अपने विचार प्रस्तुत किए और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन के ऊंचे आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। पियूष शर्मा ने देश में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए राम राज्य का उदाहरण दिया। शिवांश, संस्कार, आयुष, तुषार, तनिश, कार्तिक, महक, निलाक्षी, कंचन, श्रद्धा, श्रेया ने भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर लंगर भी लगाया गया। स्कूल मैनेजर शशि भूषण मित्तल सहित भारी संख्या में लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment