
आईटीबीपी कमांडेंट को भी मिलेगा पुरस्कार आपदाप्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रिकांगपिओ में आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेंद्र कुमार वर्मा को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार मिलेगा। कमांडेंट के नेतृत्व में आईटीबीपी वाहिनी के जवान जिला किन्नाैर में अग्निकांड समेत अन्य आपदाओं में फंसे लोगों की मदद को हमेशा आगे रहे हैं। अगस्त 2016 में रामपुर के रतनपुर में पंद्रहबीस इलाके के रविंद्र और विजय सतलुज में फंस गए थे। ये लोग फूल लेने गए थे कि अचानक जल स्तर बढ़ने से वे फंस गए। नदी में दो लोगों के फंसने की सूचना किसी ने झाकड़ी पुलिस थाना में दी। सूचना मिलने के बाद झाकड़ी थाना के एसएचओ कुलवंत सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। एसएचओ कुलवंत, एएसआई शेर सिंह, एचएचसी इंद्र सिंह, कांस्टेबल राेशन लाल और राजेश ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी से दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। राजेंद्र वर्मा केएल सहगल अजय ठाकुर इंद्र सिंह शेर सिंह रोशन लाल राजेश कुमार कुलवंत सिंह सोलन. हिमाचललोक संगीत के ध्वजवाहक डॉ. कृष्णलाल सहगल को भी सरकार...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment