
कालकाशिमला नेश्नल हाईवे पर बसे धर्मपुर में स्थित मां मनसा देवी प्राचीन मन्दिर में मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया। धर्मपुर में मनसा माता मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्रों में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। यह मंदिर हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक माना जाता है, यहां पर धर्मपुर इसके आस पास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं। मां मनसा देवी ग्रामीण परिवारों की कुल देवी है माता मनसा देवी धर्मपुर बाजार के साथ सटी वन विभाग की मनोरम पहाड़ी पर बसी माता का भव्य स्वरूप है। वहीं बताया माता मनसा देवी का भव्य मन्दिर को बने हुए लगभग 80 वर्ष हो गए हंै इन वर्षों मे मां के मन्दिर का बहुत विकास हुआ है मन्दिर के साथ ही माता का गुणगान करने के लिए भवन बनाया है माता मनसा देवी के नाम से ही मेला दंगल भी चलता है यह मेला पिछले लगभग 80 सालों से चला रहा है। मेले के दौरान यहा पर दंगल का आयोजन किया जाता है बताया जा रहा है कि यहा पर दंगल का आयोजन 39 सालों से करवाई जाती है जोकि समस्त धर्मपुर वासियो के सहयोग से चल रही है। जब धर्मपुर में मेले के दौरान...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment