
हाउसिंग कॉलोनी में मांगानुसार पानी मिलने से रोष शिलाई में विकराल हुई पेयजल समस्या शिलाई | गर्मीका मौसम शुरू होते ही शिलाई विधानसभा के अधिकतर गांव में पेयजल संकट विकराल हो जाता है। ऐसे में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसाना पड़ता है। कई बार लोगों को विभाग की लापरवाही, तो कभी तकनीकी खराबी के कारण पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के कई पेयजल स्रोतों में गर्मी के दौरान पानी की कमी होने के चलते पेयजल स्कीम नहीं चल पाती। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में बीते दिनों पेयजल समस्या को लेकर ग्राम सभा में ग्रामीण भड़क गए। साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल समस्या से अवगत करवाया गया। एक्सईएन आईपीएच मौके पर पहुंचे अौर उन्होंने लोगों के गुस्से को शांत करवाया और नई पाइप लाइन बिछा रहे ठेकेदार को कार्य में देरी करने के लिए नोटिस जारी किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि चड़वाला खड्ड से लगभग 50 लाख कि लागत से बिछाई जा रही 4 इंच मोटी पेयजल लाइन का कार्य भी संतोषजनक नहीं है। ग्रामीणों ने विभाग से पेयजल लाइन को दुरुस्त करवाने की मांग की है। ग्राम...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment