Tuesday, April 4, 2017

सियालकड़ पंचायत के डिब्ब में सांप ने महिला को काटा, हमीरपुर रेफर

नादौन | सियालकड़पंचायत के डिब्ब गांव में एक स्कूली अध्यापिका को सर्पदंश होने का मामला सामने आया है। सुलेखा देवी(36) सुबह 9:00 बजे स्कूल में ड्यूटी देने जा रही थी कि रास्ते में अचानक जहरीले सांप ने उसके पांव में डंक मार दिया। लोगों ने उसे 108 से नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment