Tuesday, April 4, 2017

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

भाषाएवंसंस्कृति विभाग हमीरपुर द्वारा 26 अप्रैल को सलासी स्थित विभागीय कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। डीएलओ सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक सांस्कृतिक दल, महिला मंडल, युवक मंडल तथा स्कूल बच्चे 15 अप्रैल तक सलासी स्थित उनके कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दल को पारम्परिक वेशभूषा वाद्य यंत्रों सहित हमीरपुर पर आधारित लोक संस्कृति की प्रस्तुति देनी होगी। प्रतियोगिता में प्रस्तुतिकरण की अवधि 10 से 12 मिनट तक की होगी और सांस्कृतिक दल में सजींदों सहित सदस्यों की संख्या 12 से कम नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा है कि कलाकारों को विभागीय नियमानुसार पारिश्रमिक, दैनिक भत्ता साधारण बस किराया देय होगा। अधिक...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment