
शिमला | सरस्वतीपैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को हरित दिवस मनाया गया। इस मौके पर किंडर गार्टन विभाग के लिए आयोजित इस गतिविधि का उद्देश्य नौनिहालों को उनके पर्यावरण से जोड़ना था। स्कूल के प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से ही आज का विद्यार्थी कल का जिम्मेदार नागरिक बनेगा। किंडर गार्टन विभाग के सभी बच्चे और अध्यापक हरे रंग के परिधानों में आए थे। इसमें सभी ने अपने आस पास हरियाली फैलाने का संदेश दिया। स्कूल के प्रिंसिपल मनदीप राणा ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर ईशा कलेट, सुमन चौहान, नीतु कलेट,श्वेता शर्मा, योगिता चौहान अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित थी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment