
शिमला | इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से शनिवार को कमला नेहरू अस्पताल में नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े, तौलिया चादरें बांटी गईं। अध्यक्ष सीमा कपूर ने कहा उनका क्लब समय समय पर इस तरह की मदद करता है। इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से रविवार को पोलियो दिवस के उपलक्ष्य में पोलियो बुथाें में जाकर पोलियो की दवा 255 बच्चों को पिलाई। इस भयंकर बीमारी से दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सीमा कपूर सहित अन्य ने सहयोग दिया। इसमें क्लब ने गुसान, मेहली, चेल्सी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लोअर पंथाघाटी, मेहली, शकराला आदि एरिया में बच्चों को यह दवाई पिलाई
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment