
छोटाशिमला से कसुम्पटी को जोड़ने वाली सड़क को बीते कुछ दिन पहले आईपीएच विभाग ने उखाड़ दिया। उसके बाद इस सड़क को तो दोबारा सुधारा गया, ही यहां से मिट्टी हटाई। आईपीएच ने पानी की पाइपों को ठीक करने के लिए इस सड़क को उखाड़ा था। इस सड़क के नीचे पानी को खींचने की मशीनें हैं। इन मशीनों को ट्रेस करने के लिए अाईपीएच विभाग ने सड़क में खुदाई की थी। तिब्बतियन स्कूल के पास तो पानी को खींचने वाली मशीन को ट्रेस कर दिया, लेकिन अन्य स्थानों पर इस मशीन को ट्रेस ही नहीं किया जा सका है। जगह-जगह आईपीएच ने सड़क की खुदाई की है। हैरानी की बात यह है कि आईपीएच के जितने भी इंजीनियर इस काम में लगे हुए हैं, उन्हें भी पानी खींचने की इस मशीन का पता नहीं चल रहा है। इस कारण व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीसीसे ली परमिशन, पता नहीं कैसे करना है काम :आईपीएच विभाग की बड़ी लापरवाही यह है कि डीसी से तो इस सड़क को खोदने की परमिशन ले ली, लेकिन यह पता ही नहीं था कि जुन्गा से आने वाली इन पाइपों में उन मशीनों को कहां पर दबाया गया है, जिससे पानी को खींचा जाता है। इससे पहले भी इन बड़ी...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment