
मुख्यमंत्रीवीरभद्र सिंह ने मंगलवार को शिमला वासियों को लगभग 10 करोड़ रुपए की 12 सौगातें भेंट की। मुख्यमंत्री ने नवबहार चौक में संजौली से नवबहार तक बनने वाले पैदल रास्ते के शुभारंभ के दौरान कहा कि इस रास्ते का निर्माण सेंट बीड्स कॉलेज और चेल्सी स्कूल तक किया जाए। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में तेजी लाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नवबहार में ही 75.26 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। नवबहार में मुख्यमंत्री ने चेल्सी स्कूल और बीड्स कॉलेज की छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाए और उन्हें पढ़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान निगम पार्षद सुशांत कपरेट ने मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय समस्याओं को रखा और उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर मेयर संजय चौहान, एचपीटीडीसी के चेयरमैन हरीश जनारथा और डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे। आईजीएमसीके पास बनेगी 200 वाहनों की पार्किंग :आईजीएमसी कॉलेज के पास वाहनों की पार्किंग के लिए 2.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से 200 वाहनों को खड़ा...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment