
शिमला | धर्मशालानगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले लोगों को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने धर्मशाला में मंडलीय शहरी योजना कार्यालय के शहरी एवं नगर नियोजक को निदेशक टीसीपी के अधिकार सौंपे। मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि यह अधिकार पूर्व में नगर निगम धर्मशाला आयुक्त को दिए गए थे। शहरी एवं नगर नियोजक अतिरिक्त मुख्य सचिव (टीसीपी) के समग्र नियंत्रण में काम करेंगे आैर हिमाचल प्रदेश शहरी एवं नगर नियोजन नियम, 2014 के प्रावधान के अंतर्गत एकत्रित योजना स्वीकृति फीस राज्य सरकार के कोष में जमा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह निर्णय विभिन्न स्वीकृतियों के संबंध में विभाग में ऑनलाईन आवेदन के लिए लोगों की सहायता करेगा आैर उनका बहुमूल्य समय भी बचाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment