
अर्की | जेपीसीमेंट बागा भलग से माल ढुलाई कार्य को बंद हुए 16दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक भी किराए की अदायगी नहीं की है। जिला सोलन बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति की बैठक शालूघाट में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि माल भाड़ा की 28 करोड़ की अदायगी को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे। जेपी सीमेंट प्रबंधन द्वारा पिछले 2 वर्ष से माल भाड़े की अदायगी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment