
आनीसे करीब 1 किमी. दूर बराड़ में एक 22 वर्षीय युवती किराए के मकान स्टोव फटने से बुरी तरह झूलस गई। डीएसपी बलदेव ठाकुर आनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक गुड्डी देवी उम्र 22 वर्षीय निवासी नथेरला डाकघर खुनन की रहने वाली थी जिसकी शादी हमीरपुर के टौणीदेवी हुई थी। कुछ समय से पति से अलग रहकर मायके में रह रही थी। लेकिन करीब एक सप्ताह से वह आनी के बराड़ में अपनी छोटी बहन सुनिता और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। जहां चाय बनाते समय अचानक स्टोव फटने से वह पूरी तरह झूलस गई। पड़ोसियों ने जिसे आनी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बारे रामपुर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां हालत नाजुक देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, लेकिन शिमला ले जाते समय कुमारसैन के पास उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सौंप दिया
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment