Tuesday, April 4, 2017

हुंडई ने टस्कन ग्रेट इंडिया ड्राइव 2017 को झंडी दिखाकर रवाना किया

हुंडईमोटर इंडिया लिमिटेड ने आज ग्रेड इंडिया ड्राइव के 2017 एडीशन को मैकलोड गंज, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश से झंडी दिखाकर रवाना किया। ड्राइव को वाई.के.कू, एमडी एवं सीईओ, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रीमियम एसयूवी वर्ग में अग्रणी हुंडई टस्कन पर ग्रेड इंडिया ड्राइव के नए सीजन की शुरुआत की। वाई.के.कू ने बताया कि ग्रेट इंडिया ड्राइव, में चंडीगढ़ और शिमला को भी कवर किया जाएगा। इस अभियान में 2 देश, 29 भारतीय राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेश कवर होंगे। टस्कन ग्रेट इंडिया ड्राइव 2017 में 30 हजार किलोमीटर को कवर किया जाएगा। वहीं ड्राइव नेपाल तक भी जाएगी।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment