Tuesday, April 4, 2017

सीएम वीरभद्र के परिवार का फार्म हाउस सीज, इसे खरीदने में काले धन का हुआ इस्तेमाल: ईडी

धूमल की संपत्तियां खंगालने में जुटी विजिलेंस एसआईयू के एसपी के नेतृत्व में पंजाब गई टीम जांचएजेंसी एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ईडी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार का फार्म हाउस सीज कर लिया है। मुख्यमंत्री को पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट दायर करने की इजाजत दी थी। सोमवार को दिल्ली में यह फार्म हाउस भी सीज किया गया गया। फार्म हाउस वीरभद्र के बेटे की कंपनी मैपल के नाम पर है। जांच एजेंसी के मुताबिक फार्म हाउस को खरीदने के लिए जितनी रकम की रजिस्ट्री दिखाई गई उससे कहीं अधिक रकम कैश में अवैध रूप से दी गई थी। ईडी के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित इस फार्म हाउस की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए थी। इसे औपचारिक तौर पर कागजों में एक करोड़ बीस लाख रुपए का सौदा बताया गया। जांच अधिकारियों के मुताबिक कागजों में दर्ज खरीद की रकम के अलावा 5 करोड 41 लाख रुपए नगद देकर यह फार्म हाउस खरीदा गया। अब ईडी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत इस...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment