शिमला — स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव बुधवार को प्रदेश में शिक्षा व्यवस्थाओं को जांचेगे। सचिव अनिल स्वरूप 13 अप्रैल को शिमला शिमला के कुछ स्कूलों का भी करेंगे। सूत्रो कहना है कि सचिव पोर्टमोर और छोटा शिमला का दौरा करेंगे इसके अलावा वह बालूगंज स्कूल का भी दौरा कर सकते हैं। स्कूलों का दौरा करने के अलावा वह केंद्र की ओर से चलाई जा रही विभिन्न शिक्षा योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। शिमला में स्कूलों का दौरा करने और शिक्षा उच्च अधिकारियें के साथ बैठक करने के बाद सचिव अनिल स्वरूप धर्मशाला जाएंगे। यहां पर 15 अप्रैल को कुछ स्कूलों का दौरा सचिव कर सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेंगे। बताया जा रहा है कि सचिव इस रिपोर्ट को केंद्र को सौंपेंगे और इसी आधार पर केंद्र की योजनाओं के हिमाचल में कार्यान्वयन को लेकर रैंकिंग भी तय होगी और इस रिपोर्ट के बाद योजनाओं को लेकर की जानी वाली फंडिंग पर भी विचार होगा। प्रदेश के स्कूलों में केंद्र की ओर से मिड-डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, आरएमएसए, प्रेरणा, प्रेरणा प्लस व कई छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं को केंद्र की ओर से फंडिंग की जाती है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव इन योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे कि योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से हुआ है या नहीं। बहरहाल सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय को सचिव के दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment