Thursday, April 13, 2017

सात दिन के अंदर दुरुस्त करो सड़क

रामपुर बुशहर  —  निरमंड विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। सड़कों की खस्ताहालत के चलते क्षेत्र के हजारों लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  इसी कड़ी में हिमाचल किसान सभा की निरमंड इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता निरमंड से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ग्राम पंचायत गमोग की संपर्क सड़क कुटल-बशाड़ और शरशाह सड़क  खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि विभाग को इस बारे कई बार सूचित किया गया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि सड़क की खस्ताहालत को सात दिन में नहीं सुधारा गया तो ग्रामीणों को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस सड़क के टूटने के कारण पिछले कई महीनों से गाडि़यों की आवाजाही शरशाह तक ठप पड़ी हुई है, जिसके चलते क्षेत्र के हजारों लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस सड़क के टूटने के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। किसान सभा का कहना है कि । इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। इसके अलावा सड़क में पानी की निकासी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इस अवसर पर किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, सचिव देवकी नंद, जगदीश, राजेंद्र, अशोक, चमन लाल, रणजीत, तारा चंद और पुने राम आदि मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment