
शिमला के मंदिरों में मंगलवार को अष्टमी के दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु जुटे। तारादेवी मंिदर में मां के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। कई श्रद्धालुओं ने मंिदर में कन्या पूजन भी किया। वहीं महिलाओं ने मां के मंिदर में चुन्नी बांधकर अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगी। तो बच्चों ने नंदी के कान में फुसफुसाकर अपनी फरियाद सुनाई। मान्यता है कि नंदी भक्तों की बात भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। फोटोःअजयभाटिया
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment