
चौपाल | जिलाशिमला के अराध्य देवता विजट महाराज के आंचल में स्थित शक्तिपीठ डूंडी माता मंदिर में नवरात्रों में खासी भीड़ रही। माता के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त कतारों में खड़े रहे। चौपाल के सभी मंदिरो विजट महाराज, शिल्लान स्थित दुर्गा माता, ठाहरी माता, लंकड़वीर, दियुुंदर माता मंदिरों में काफी भीड़ रहती है, लेकिन धबास स्थित डूंडी माता मंदिर में माता के दर्शन के लिए लोग मनोकामना पूर्ण करने के उद्देश्य से चौपाल के अतिरिक्त सिरमौर के शिलाई और उतराखंड से आते हैं। इस मौके माता डूंडी के मंदिर में भक्तों ने कई प्रकार के अनुष्ठानों को साथ लेकर आए। माता के मंदिर में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने कीर्तन और हवन में हिस्सा लिया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment