
नादौन मंे आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि। सिटी रिपोर्टर | मैहरे भाषाएवं संस्कृति विभाग के बैनर तले नादौन के यशपाल साहित्य सदन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने समाज में कुरीतियों पर अपनी कविताओं के द्वारा करारी चोट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद मेहरा ने की और डाॅ. र| चंद र|ाकर विशेष रूप से मौजूद थे। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर और सहायक सूरम सिंह ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में राजेश चौहान, विक्रम गथानिया, तारा दीवान, दलीप चंद, मनीष अवस्थी, सुशील गौत्तम, आचार्य अजीत दीवान, देशराज, सोनिया पखरोलवी, केसर सिंह पटियाल, डॉ. पिंकी शर्मा, शैली किरण, राकेश कुमार, मोनिका शर्मा, मनीषा तनहा कवियों ने रचनाएं पढ़ी। रचनाएं आधुनिकता का रंग दर्शाती और समाज में मौजूद कई कुरीतियों के ऊपर चोट करनी वाली थी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment