रामपुर बुशहर – निरमंड विकास खंड की राहणू पंचायत में प्रधान नरेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन किया गया। सभा की शुरुआत में पिछली बैठक में कार्रवाई की पुष्टि की गई। वहीं हमारी पंचायत हमारी योजना के तहत 14वें वित्तायोग के तहत वर्ष 2017-18 के लिए कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी का चयन किया गया। पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने उपस्थित जनसमूह से विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। वहीं सभा में उर्टू गांव तक संपर्क सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अपनी भूमि दान की। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी जागरूक किया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य शेर सिंह, रमेश कुमार, सीमा देवी, हेत राम, द्वारका देवी, बुधा देवी, उपप्रधान तेज राम, जिला परिषद सदस्य पप्पी बिष्ट सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment