रामपुर बुशहर – रामपुर को जिला कुल्लू से जोड़ने वाले सबसे अहम चाटी पुल के निर्माण में अब तेजी आने की उम्मीद है। इस पुल के निर्माण में रोड़ा बनी टावर लाइन को बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर हटा दिया है। महज सात दिनों में कर्मचारियों ने न केवल टावर लाइन को हटाया बल्कि उस लाइन को ऊंचा कर दिया है। अब सतलुज नदी पर निर्माणाधीन पुल का आगे का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि चाटी पुल जिला कुल्लू के निरमंड खंड की सात पंचायतों को रामपुर से सीधे तौर से जोड़ेगा। इसे लेकर काफी पहले से पुल निर्माण को लेकर खींचतान चली आ रही थी। काफी समय के बाद, जब पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो 66 केवी की टावर लाइन ने बीच में ही पुल निर्माण को रोक दिया, जिसके बाद फिर से सतलुज के दूसरी तरफ रह रहे लोगों में निराशा बढ़ गई थी, लेकिन जैसे ही बिजली बोर्ड ने पांच अप्रैल से टावर लाइन को बदलवाने का काम शुरू किया। निरमंड खंड की सात पंचायतों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब बिजली विभाग ने रिकार्ड समय में टावर लाइन को बदलवाने का काम समाप्त कर दिया है। नए टावर का निर्माण सोमवार देर शाम को पूरा हो गया। चार अप्रैल से टावर को लगाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों और मजदूरों ने रात-दिन एक करके नए टावर का निर्माण कर बिजली आपूर्ति को चालू कर दिया है। यह जानकारी विद्युत प्रणाली मंडल कोटला के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बीडी भारद्वाज और कनिष्ठ अभियंता सोहन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि नोगली, कुमारसैन, नगान, आनी, समोली और रोहड़ू क्षेत्र के लोगों के लिए 66 केवी लाइन से बिजली आपूर्ति को चालू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों ने कम समय पर टावर निर्माण करने में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि टावर निर्माण के दौरान लोगों को बिजली आपूर्ति बंद होने की कोई समस्या नहीं हुई। अब पुल निर्माण करने के लिए कोई समस्या नहीं है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment