Tuesday, April 4, 2017

निरमंड में बताया उपभोक्ता कैसे जमा करवाएं ऑनलाइन बिल

शिमला – राज्य बिजली बोर्ड द्वारा सोमवार को एक जागरूकता बैठक का आयोजन कुल्लू जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड में किया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बोर्ड लिमिटेड के उपनिदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने कहा कि उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना विद्युत बिल जमा करवा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को पहले हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन या बिना रजिस्ट्रेशन विद्युत बिलों की अदायगी हो सकती है। उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपमंडल में संपर्क कर सकते हैं या निःशुल्क फोन नंबर 1800-180-8060 या 1912 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को हर प्रकार की सूचना पहुंचाने का कार्य विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए अधिकतम समय सीमा, अनुपालन मापदंडों और अरोप्य क्षतिपूर्ति की सूचना के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment