शिमला – जिला में मंगलवार दिन भर मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादल घिरे रहने और ठंडी हवाओं के चलने से जिला में फिर से ठंडक का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी जिला में मौसम खराब बना रहेगा। विभाग ने जिला के एक-दो क्षेत्रों में प्रचंड आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, जबकि जिला में सात अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। शिमला में मौसम खराब रहने और ठंडी हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है। शिमला के अधिकतम तापमान लुढ़क कर 23.9 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी सोमवार के मुकाबले गिरावट आई है।
खराब मौसम देख डरे बागबान
जिला में मौसम के करवट लेने से बागबान चिंतित दिख रहे हैं। बागबानों को चिंता सता रही है कि अगर फ्लावरिंग व पिक स्टेज के दौरान ओलावृष्टि व बारिश होती है, तो उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment