Wednesday, April 5, 2017

धमरोल में दंगल 7, भाेरंज में 8 और रंगस में 9 अप्रैल को आयोजन

भरेड़ी | धमरोलपंचायत में 7 अप्रैल को दंगल का आयोजन किया जाएगा। कमेटी प्रधान विद्यासागर और पंचायत उपप्रधान विपिन कुमार चौधरी ने बताया कि दंगल का आयोजन सभी इलाका वासियों के सहयोग से किया जाएगा। भोरंज| भोरंजमें दंगल का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, दिल्ली उत्तर प्रदेश के पहलवान भाग लेंगे। नादौन| इंकलाबसंस्था रंगस की ओर से 9 अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment