Thursday, April 13, 2017

इक्डोल के पीजी में प्रवेश की तिथि 30 तक बढ़ी

शिमला| एचपीयूनिवर्सिटी के इक्डोल में पीजी कक्षाओं एमए,एमकाॅम कक्षाओं के द्वितीय सत्र में सीधे प्रवेश प्राप्त करने की डेट 30 अप्रैल तक 1500 रुपए लेट फीस के साथ बढ़ाई गई है। छात्र छात्राएं इक्डोल के काउंटर से विवरण पुस्तिका (प्रोस्पेक्टस) ले सकते हैं। इसे इक्डोल की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता हैं। तय तिथि के भीतर प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी तरह प्रवेश तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment