
रोहड़ूखंड के शारीरिक शिक्षकों की ओर से शुरू कर गई एंटी ड्रग्स स्पोर्ट्स ड्राइव ने एक दिन में सात हजार से अधिक युवाओं ने खेलकूद गतिविधियों में शामिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया रोहड़ू स्पोर्ट्स एसोशिएसन के बैनर तले आयोजित की जा रही इस मुहिम को मिल रही अपार सफलता शारीरिक शिक्षकों की मेहनत, जोश जज्बे का परिणाम है, जिसने युवाओं को केवल खेलकूद के मैदान की तरफ आकर्षित किया, बल्कि नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति से दूर रहने के प्रति जागरूक भी किया है। 120गांवों में आयोजित करवाई प्रतियोगिता :रोहड़ू स्पोर्ट्स एसोशिएसन के बैनर तले इकट्ठा हुए रोहड़ू उपमंडल के शारीरिक शिक्षकों ने रोहड़ू, जुब्बल छौहारा विकास खंड के 120 गांवों में स्थानीय युवाओं ग्रामीणों के साथ मिलकर खेलकूद गतिविधियों का सफल आयोजन किया। पहलेदौर में मिली जबरदस्त सफलता : तीनस्तरों पर आयोजित होने वाली इस मुहिम में आरएसए ने रविवार को 120 गांवों में प्रतियोगिताएं करवाने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए हर गांव से युवाओं को गांव का समन्वयक चुना गया था। रविवार सुबह दस बजे आरएसए के पदाधिकारियों ने 120 गावों...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment