अधूरी घोषणाओं के खिलाफ बोला हल्ला

ठियोग  – ठियोग के पूर्व विधायक भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कहा कि बैशाखियों के सहारे चलने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार का छह महीने का कार्यकाल बाकी रह गया है, जिसके बाद जनता इन्हें घर बिठाने का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर लोगों को ठगने वाली वीरभद्र सरकार व उनके मंत्रियों ने झूठी घोषणाओं व शिलान्यास के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को ठियोग भाजपा द्वारा ठियोग में हुए अधूरे शिलान्यास व घोषणाओं के विरोध में एक रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जहां राकेश वर्मा ने ये सब बातें रैली को संबोधित करते हुए कहीं। ठियोग भाजपा ने सोमवार को धरने-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर ठियोग में झूठी घोषणाएं व अधूरे शिलान्यास करने का आरोप लगाया है। धरने से पहले सभी भाजपा कार्यकर्ता ठियोग विश्रामगृह के सामने इकट्ठे हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की, जिसके बाद रैली निकालकर सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रेमघाट में गए, जहां पर धरना दिया गया। पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस पर विकास के नाम पर ठियोग के लोगों को ठगने का आरोप लगा है। उन्होंने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में दूसरे औहदे की मंत्री होते हुए उनके अपने ही महकमे में कर्मचारियों की भारी कमी है,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं। राकेश वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार बनने के बाद 14 नवंबर 2013 को ठियोग में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खुद आकर ठियोग में पांच शिलान्यास किए थे, जिसमें ठियोग का बाइपास, बस स्टैंड, मल्टी शॉपिंग कांप्लेक्स, अस्पताल भवन, 66 केवी विद्युत सब-स्टेशन शामिल थे, लेकिन इनमें से एकाध को छोड़कर एक भी योजना पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।  राकेश वर्मा ने गर्ल्ज स्कूल में साइंस ब्लॉक कालेज में साइंस ब्लॉक की बिल्डिंग भी शामिल है, जिनके शिलान्यास तो कर दिए गए, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया।  उन्होंने आरोप लगाया कि ठियोग में सेब के लिए दवाइयां नहीं मिल रही कृषि उपकरणों की  सबसीडी का पैसा नहीं आ रहा, जबकि जालियों पर 80 प्रतिशत अनुदान देने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस दौरान ठियोग भाजपा मंडल के अध्यक्ष दीपराम वर्मा, मदन लाल, शांता शर्मा, इंदु वर्मा, कमलेश शर्मा, दिलाराम, अनिता, अमर, अश्वनी, राजेंद्र आदि शामिल रहे।

चहेतों को काम दे रही सरकार

ठियोग बीडीसी के चेयरमैन मदन लाल वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं के लिए धन दिया जा रहा है, जबकि बाकी पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है ,उन्होंने कहा कि सरकार चहेतों को काम दे रही है।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment